अभिभावक-शिक्षक परिषद्

Parent & Teacher Association

महाविद्यालय के विकास में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक परिषद का गठन किया गया है। परिषद के अन्तर्गत अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं की नियमित रूप से बैठकें आहूत की जाती हैं। जिसमें छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन के लिए विचार विमर्श किया जाता है। भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम क्षेत्र में अवस्थित होने के कारण छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के समक्ष आने वाली व्यवहारिक चुनौतियों के निस्तारण का प्रयास भी परिषद के माध्यम से किया जाता है। परिषद का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।