महाविद्यालय की संरक्षिका होने के नाते मेरे लिए यह बहुत ही हर्ष का विषय है। वर्ष 2016 ई0 में स्थापित राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की उच्चशिक्षा की पिपासा को पूर्ण करने का भरसक प्रयत्न कर रहा है। इस महाविद्यालय की स्थापना कला संकाय के छः विषयों-हिन्दी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, संस्कृत, राजनीति विज्ञान एवं इतिहास के साथ हुई।
महाविद्यालय में वर्ष 2016 में जहाँ 41 छात्रों ने प्रवेश लिया वहीं 2017 से 2022 तक यह संख्या बढ़कर क्रमशः (53, 78, 114, 171) हो गई है। महाविद्यालय का परीक्षा परीणाम भी अधिकांश 80ः से 90ः के मध्य रहता है। सत्र 2018-19 में काॅलेज का प्रथम बैच पास आउट हुआ तथा अभी तक कुल 04 बैच उत्तीर्ण हो चुके हैं।
छात्र एवं जनाकांक्षाओं के अनुरूप कमान्द में विज्ञान संकाय की आवश्यकता थी जिसके लिए सामूहिक प्रयास किया गया और अन्ततः माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा घोषणा की गई और परिणामस्वरूप शासन एवं निदेशालय द्वारा विज्ञान संकाय खोलने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। शीघ्र ही विज्ञान संकाय हेतु भी भवन निर्माण प्रक्रिया का प्रारम्भ होने की सम्भावना है।