SPORTS

क्रीड़ा

राजकीय महाविद्यालय कमान्द टिहरी गढ़वाल में अध्ययनरत संस्थागत छात्र/छात्राओं में खेल के माध्यम से अनुशासन, प्रतिस्पर्धा, परिश्रम, धैर्य और साहस के विकास के साथ सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना को बढ़ने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष विभिन्न प्रकार के क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। सभी छात्र/छात्राएं क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं तथा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं के उत्साहवर्धन एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए महाविद्यालय द्वारा वार्षिक क्रीड़ा समारोह में पुरस्कार प्रदान किया जाता है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को अन्र्तमहाविद्यालय प्रतियोगिता हेतु भाग लेने भेजा जाता है।

महाविद्यालय में इण्डोर गेम, आऊटडोर गेम्स, टैªक एण्ड फील्ड गेम्स का आयोजन कराया जाता है। इण्डोर गेम में टेबल टेनिस, शंतरज एवं आऊटडोर गेम्स में खो-खो, कबड्डी, बाॅलीबाॅल तथा टैªक एण्ड फील्ड गेम्स में भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कूद, लम्बी कूद, क्रिकेट, 100 मी0 दौड़, 200 मी0 दौड़ ,400 मी0 दौड़ एवं 800 मी0 दौड़ क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है।

महाविद्यालय द्वारा आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया जाता है, ताकि उनमें खेल प्रतिभाओं का विकास हो सके।

प्रेषक
श्री दीपक राणा
(क्रीड़ा प्रभारी)
राजकीय महाविद्यालय कमान्द
टिहरी गढ़वाल

Sports @ Kamand       Sports @ Kamand Sports @ Kamand
Sports @ Kamand