राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड

संक्षिप्त परिचय

राजकीय महाविद्यालय कमान्द की स्थापना शासनादेश संख्या-पृ0स0 327(1)/XXIV/ (7)/2016-36 (घो0)/15, शिक्षा अनुभाग-07 (उ0शि0) देहरादून दिनांक 29 जुलाई 2016 के अन्तर्गत की गई थी। महाविद्यालय का प्रारम्भ प्राचार्य डाॅ0 अशोक कुमार (प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी) नोडल अधिकारी तथा एक संविदा प्राध्यापक विषय-इतिहास द्वारा किया गया। क्षेत्रीय जनाकांक्षाओं की पूर्ति हेतु स्थापित इस महाविद्यालय में कला संकाय के छः विषयों-हिन्दी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, संस्कृत, राजनीति विज्ञान एवं इतिहास की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। कमान्द में नये राजकीय महाविद्यालय की स्थापना एवं स्नातक स्तर पर कला संकाय के अन्तर्गत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कार्मिकों के कुल पदों 17 का सृजन शासनादेश निर्गत होने की तिथि अथवा नियुक्ति तिथि जो भी बाद में हो से दिनांक 28 फरवरी, 2017 तक के लिए सृजित करने की राज्यपाल महोदय द्वारा सहर्ष अनुमति प्रदान की गई। इस क्रम में महाविद्यालय में प्राचार्य, प्रत्येक विषय के एक-एक असिस्टेंड प्रोफेसर, सहायक पुस्तकालयध्यक्ष, प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक के एक-एक नियमित पद तथा पुस्तकालय लिपिक-01, बुकलिफ्टर-01, अनुसेवक-02, स्वच्छक-01 एवं चैकीदार-01 आदि पदों पर नियुक्ति आउटसोर्स के माध्यम से शासन की अनुमति पर करने की स्वीकृति मिली, जिनमें से प्रधान सहायक एवं सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष का पद अद्यतन रिक्त है।

बी0ए0 प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया जुलाई, 2016 से ही शुरू कर दी गई थी, जिसमें कुल 41 छात्र-छात्राओं ने संस्थागत छात्रों के रूप में प्रवेश लिया। भौतिक संसाधनों (यथा स्वभवन आदि) की अनुपलब्धता होने पर कक्षाओं का संचालन ग्राम सभा-कैंच्छू द्वारा प्रदत्त बारात घर एवं आॅफिस राजकीय इण्टर काॅलेज कमान्द द्वारा प्रदत्त भवन में सम्पादित किये गये। बी0ए0 द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की कक्षाओं के लिए राजकीय महाविद्यालय कमान्द से पुनः 03 अन्य शिक्षण कक्षों की व्यवस्था की गई। यह अत्यन्त हर्ष का विषय है कि शासनादेश संख्या-413(1)XXIV-5@2019-16(08)2018, 04 जुलाई 2019 के क्रम में प्रबन्धक शिक्षा विभाग, कमान्द, टिहरी गढ़वाल द्वारा महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु कुल रक्बा 1.005 हे0 भूमि प्रदान की गई। वर्तमान में भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है और शीघ्र ही कार्यदायी संस्था (कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड) द्वारा भवन हस्तांतरण की सम्भावना है।

महाविद्यालय में वर्ष 2016 में जहाँ 41 छात्रों ने प्रवेश लिया वहीं 2017 से 2022 तक यह संख्या बढ़कर क्रमशः (53, 78, 114, 171) हो गई है। महाविद्यालय का परीक्षा परीणाम भी अधिकांश 80% से 90% के मध्य रहता है। सत्र 2018-19 में काॅलेज का प्रथम बैच पास आउट हुआ तथा अभी तक कुल 04 बैच उत्तीर्ण हो चुके हैं।

महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से प्राचार्या महोदया के विशेष व्यक्तिगत प्रयासों के परिणामस्वरूप एन0एस0एस0 की 100 छात्र संख्या वाली एक यूनिट का गठन राष्ट्रीय सेवा प्रकोष्ठ, राज्य एन0एस0एस0 अधिकारी के पत्र सं0 XXIV-(9)/राष्ट्रीय सेवा योजना/15 (10) दि0 8 सितम्बर, 2022 के क्रम में एवं श्रीदेवसुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय बादशाीथौल टिहरी गढ़वाल के माननीय कुलपति महोदय के अनुमोदनोपरान्त किया गया है। काॅलेज की एन0एस0एस0 अधिकारी श्रीमती बबीता भट्ट हैं। काॅलेज में प्राचार्या महोदया के विशेष प्रयास से रोवर एण्ड रेंजर का कोर्स भी खुल गया है, जिसमेें कु0 प्रवीन एवं डाॅ0 जयहरि श्रीवास्तव प्रभारी हैं। साथ ही साथ काॅलेज में विभिन्न व्यवयायिक पाठ्यक्रमों को संचालित करने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। काॅलेज के कला संकाय में साठ-साठ सीटें हैं, जिस कारण कुछ छात्र अपनी रूचि के अनुसार विषय लेने से वंचित रह जाते हैं। अतः छात्रों की इस समस्या के निराकरण हेतु यहाँ ओपन यूनिवर्सिटी केन्द्र खोलने का भी प्रयास किया जा रहा है।

छात्र एवं जनाकांक्षाओं के अनुरूप कमान्द में विज्ञान संकाय की आवश्यकता थाी जिसके लिए सामूहिक प्रयास किया गया और अन्ततः माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा घोषणा की गई और परिणामस्वरूप शासन एवं निदेशालय द्वारा विज्ञान संकाय खोलने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। शीघ्र ही विज्ञान संकाय हेतु भी भवन निर्माण प्रक्रिया का प्रारम्भ होने की सम्भावना है।

इस प्रकार महाविद्यालय अपने प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

प्रेषक
डाॅ0 बीना रानी
असि0 प्रो0-संस्कृत