महाविद्यालय के विकास के लिए भूतपूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया है। हर्ष का विषय है कि महाविद्यालय से उत्तीर्ण छात्र-छात्राऐं समाज के विभिन्न क्षेत्रों तथा मीडिया विशेषज्ञ, पत्रकारिता, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीति, तकनीकी विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, भाषा विशेषज्ञ, निजी व्यवसाय आदि में अपनी सक्षम एवं जिम्मेदारी पूर्ण कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। महाविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद (Alumni Association) के माध्यम से ऐसे सभी छात्र-छात्राओं से जुड़ने का प्रयास अनवरत् रूप से समय-समय पर किया जाता है।
जिससे वर्तमान में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं में लगातार प्रेरणा का संचार होता रहे। महाविद्यालय इस मूल ध्येय को लेकर अग्रसर है कि पूर्व छात्र संस्था की उन्नति के लिए प्रकाश बिन्दु का कार्य करता है। महाविद्यालय परिवार उक्त परिषद के सदस्यों का सहयोग एवं परामर्श के लिए हमेशा अवसर प्रदान करता है। हर्ष का विषय है कि उक्त परिषद के सदस्यों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। परिषद के सदस्यों को महाविद्यालय की गतिविधियों में सक्रीय भागीदारी एवं उन्नति हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। उपरोक्त परिषद द्वारा महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य किया जाता है। महाविद्यालय पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों को महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में समयानुसार अवगत कराता रहता है।