राजकीय महाविद्यालय कमान्द टिहरी गढ़वाल में संयुक्त निदेशक (उ0शि0) उत्तराखण्ड, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के पत्रांक संख्या 593/एण्टी ड्रग/2022-23 दि0 27.09.2022 को किया गया है।
वस्तुतः उत्तराखण्ड सरकार का ध्येय वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाना है। सरकार का लक्ष्य पूर्ण करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में स्थापित एण्टी ड्रग सेल के तत्वाधान में नशा उन्मूलन के लिए माहवार विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय छात्र/छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को न केवल नशे से दूर रखना है, बल्कि प्रत्येक छात्र/छात्राओं से यह भी आशा है कि वे अपने परिवार, क्षेत्र एवं गाँव स्तर से लेकर पूरे क्षेत्र में नशा मुक्ति की मुहिम छेड़े। काॅलेज परिसर के 500 मी0 दायरे को पूर्णतया नशामुक्त रखें। माहवार कार्यक्रमों का विवरण निम्नलिखित है-
1. माह सितम्बर, 2022 में नशा मुक्ति पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन जिसका शीर्षक ‘‘ड्रग्स मानव जीवन के लिए अभिशाप’’ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं में शिवानी सिनवाल एवं ललिता ने प्रथम, साधना नौटियाल ने द्धितीय तथा लक्ष्मी एवं आँचल उनियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2. एण्टी ड्रग के बैनर तले नशा उन्मूलन पर क्षेत्र में जन जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। सम्बन्धित प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता का ध्येय पोस्टर के माध्यम से नशे से उत्पन्न विविध ब्याधियों के दुष्प्रभाव के प्रति जन जागरूकता फैलाना है। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम तीन (3) मोहित चैहान, ललिता एवं श्वेता भट्ट ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
3. नशा मुक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली निकाली गई।
4. 01 दिसम्बर, 2022 को नशा उन्मूलन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक ‘‘ युवाओं में नशे का दुष्प्रभाव-शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक था। संगोष्ठी में मुख्य व्याख्याता डाॅ0 धमेन्द्र उनियाल प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम, डाॅ0 रिंकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमान्द, डाॅ0 ध्रवस्वामिनी तथा डाॅ0 गौरी सेवक प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय कमान्द द्वारा नशे से समाज पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है। इस पर आपने सरल सुबोध एवं सारगर्भिता शब्दों में व्याख्यान प्रस्तुत किया।
एण्टीड्रग के तत्वाधान में प्रस्तावित आगामी कार्यक्रम -
काॅलेज द्वारा गोद लिए गाँव को नशा मुक्त करने हेतु सर्वे अभियान, नशा उन्मूलन पर फोटो प्रर्दशनी, नशा मुक्ति पर सेमिनार, नशा उन्मूलन रैली निकालना इत्यादि।